Main Slideराष्ट्रीय

विहिप का आदेश पशु तस्करों की जान मत लो..

नई दिल्ली। विश्व हिंदु परिषद (विहिप) ने मीटिंग करके गाय की रक्षा का तरीका बताया। इस माटिंग में कहा गया कि आप लोग पशु तस्करों को पीटो, लेकिन उनकी हड्डियां मत तोड़ो। विश्व हिंदु परिषद का कहना है कि देश का गायों की वजह से सुरक्षित रहेगा। ‘मेक इन इंडिया’ से’ से कुछ नहीं होने वाला है।

विहिप

विहिप का आदेश पशु तस्करों की जान मत लो

विहिप अपने युवा गौरक्षकों को पशु तस्करों से निपटने के गुर सिखा रहा है। इस सिलसिले में यूपी के ब्रज क्षेत्र औरउत्तराखंड के शीर्ष गौरक्षकों की बैठक हुई। इसमें युवाओं से कहा गया है कि पशु तस्करों को पीटो लेकिन उनकी हड्डियां मत तोड़ों।

खेमचंद ने ये भी कहा कि मैं पीएम मोदी की ज्यादातर बातों से सहमत नहीं हूं, लेकिन यह जरुर मानता हूं कि हमें कानून हाथ में लेने की कोई जरूरत नहीं है। खेमचंद ने कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगन तुमने किसी की हड्डी तोड़ दी तो कानूनी रूप से परेशानी में फंस जाओगे।

गौरक्षक विभाग की केंद्रीय समिति के सदस्य खेमचंद ने विश्व हिंदु परिषद कार्यकर्ताओं से गौरक्षा के लिए काम करने वाले स्वयंसेवकों की लिस्ट बनाने की भी अपील की जो वीएचपी से नहीं जुड़े हैं। इस दौरान खेमचंद ने पीएम मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम पर तंज कसते हुए कहा कि देश की रक्षा गौरक्षा से ही होगी न कि ‘मेक इन इंडिया’ से।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close