Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की पलटेगे काया..

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की काया पलटने जा रहे हैं। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब चारधाम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना में केंद्र सरकार ने साढ़े चार सौ करोड़ रुपये के दो और प्रोजेक्ट लांच कर दिए हैं।

चारधाम

चारधाम राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। धसकने वाले पहाड़ों के किनारे दीवार बनाई जाएगी, जिससे मार्ग बाधित न हो। सड़कों के किनारे ‘व्यू प्वाइंट’ विकसित किए जाएंगे।

इन दोनों प्रोजेक्ट के लिए साढ़े चार सौ करोड़ की धनराशि भी आवंटित कर दी गई है। इन प्रोजेक्ट के साथ डिजिटल इंडिया अभियान को भी शामिल किया गया है।

पीएम मोदी के सितंबर-अक्तूबर में चारधाम दौरे पर आने की चर्चा है। मोदी के यहां आने से पहले केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय सारी व्यवस्था दुरुस्त कर देना चाहता है।

केंद्र ने ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग तक 70 किमी दूरी के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपये के दो प्रोजेक्ट लांच किए हैं। इन प्रोजेक्ट से डिजिटल इंडिया को तो जोड़ा ही गया है।

इसके साथ ‘व्यू प्वाइंट’ बनाने के लिए भी कहा गया है। साढ़े चार सौ करोड़ बजट से ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग तक सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा। कौड़ियाला, देवप्रयाग, श्रीनगर में ट्रक और बस खड़ी करने के लिए ले बाई, शेड्स बनाए जाएंगे।

यहीं पर ‘व्यू प्वाइंट’ बनेंगे। अगर सफर के दौरान किसी की तबीयत खराब हो जाती है तो व्यू प्वाइंट के साथ बनाए जाने वाले रेस्ट हाउस में लोगों के लिए प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रहेगी।

आठ प्रोजेक्ट पर चल रहा काम

अभी चारधाम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत साढ़े सात सौ करोड़ से आठ प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इन दो प्रोजेक्ट के लांच होने से अब 1200 करोड़ के 10 प्रोजेक्ट शुरू हो गए हैं।

केंद्र सरकार ने राज्य एजेंसी उत्तराखंड पेयजल निगम और ऊर्जा विभाग को भी चारधाम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना में काम दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close