उत्तराखंड में अगले 4-5 दिन भारी बारिश की चेतावनी, नैनीताल सहित आठ जिलों में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून जमकर बरस रहा है। राज्यभर में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। आज शनिवार को भी राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। नैनीताल सहित आठ जिलों में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं। कुमाऊं मंडल के पांच जनपदों के कई हिस्सों में भी 6 जुलाई को भारी बरसात के साथ साथ बिजली चमकने और तीव्र हवा चलने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद पांचों जिलों में कक्षा एक से लेकर 12 तक की सभी स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है।
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले को लेकर मौसम विभाग ने छः जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया हैं। 6 जुलाई को भारी बरसात के साथ साथ आंधी तूफान और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद से चंपावत , पिथौरागढ़, बागेश्वर, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा कक्षा एक से बारह तक के सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं निजी स्कूलों के साथ साथ समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिये है। सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये है।
गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग की वैज्ञानिक शिवानी कोठियाल ने बताया कि मौसम विभाग की तरफ से उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के लिए आने वाले पांच दिनों का अलर्ट जारी किया गया है। 6 जुलाई को उधम सिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर के रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा बताया गया है कि चार जुलाई को उधम सिंह नगर 15 से 25 एमएम, नैनीताल 30 से 40 एमएम बरसात होने का अनुमान है। ऐसे समय में लोगों को घर से कम बाहर निकलना चाहिए और नदी नाले के आसपास जाने से बचना चाहिए।