Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

जौनपुर में एसटीएफ ने बदमाश सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी को किया ढेर, एक लाख का था इनामी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एसटीएफ ने बिहार के इनामी बदमाश सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी को ढेर कर दिया है। मोनू चवन्नी पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश मोनू के पास से एके-47, एक 9-एमएम पिस्टल, बोलेरो जीप और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।

मुठभेड़ में मारे गए बदमाश सुमित उर्फ मोनू चवन्नीं को पुलिस एक लंबे समय से खोज रही थी। इसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। मिली जानकारी के मुताबिक बदलापुर की पीली नदी के पास STF और पुलिस ने इसे रोकने का प्रयास किया मगर चवन्नीं और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें चवन्नीं घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस को चवन्नीं के पास से एक AK-47 और एक 9 MM कि पिस्टल भी बरामद हुआ। इसके अलावा एक बोलेरो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त किया है। मौके से दो अभियुक्त फरार होने में सफल हो गए जिन्हें पुलिस खोज रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close