Main Slideराष्ट्रीय
पीएम मोदी ने जारी की पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त, 9.3 करोड़ किसानों को होगा फायदा
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यभार संभालते ही पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है। पीएम मोदी के इस फैसले से देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। उनके खाते में सीधे 20000 हजार करोड़ रु जाएंगे।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालने के बाद मेरी पहली फाइल किसान कल्याण से जुड़ी हो। आगे आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए हमारी सरकार और भी ज्यादा काम करना चाहती हैं।
बता दें कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। मोदी ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने तीसरी बार पीएम पद शपथ ली है। इससे पहले सिर्फ पंडित जवाहर लाल नेहरू लगातार तीन बार पीएम के रूप में देश की बागडोर संभाल चुके हैं। विदेशी मेहमानों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम पद की शपथ ली। नेपाल, मोरिशस, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका और सेशल्स के राष्ट्र अध्यक्ष समारोह में शामिल हुए। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के अलावा भूटान के राष्ट्राध्यक्ष ने पीएम मोदी को बधाई दी।