फर्जी आधार दिखाकर संसद में घुसने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को CISF ने पकड़ा, पूछताछ जारी
नई दिल्ली। फर्जी आधार दिखाकर संसद में घुसने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीआईएसएफ के जवानों ने तीनों को पकड़ने के बाद दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
बता दें पिछले साल भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जब सुरक्षा बलों ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था। संसद परिसर में फर्जी आधार के जरिए घुसने की कोशिश के मामले में दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला चार जून का है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कासिम, मोनिस और शोएब के रूप में की गई है। दिल्ली पुलिस ने तीनों पर जालसाजी और धोखाधड़ी से संबंधित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब संसद की सुरक्षा में इस तरह की सेंध मारी की कोशिश की गए हो। इससे पहले पिछले साल ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था। दरअसल, पिछले साल 13 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए। उसके बाद दोनों ने केन के जरिए सदन में धुआं फैला दिया था। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके नाम मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम, ललित झा और महेश कुमावत हैं।