यूपी में बीजेपी को लगे झटके पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी का प्रदर्शन पहले के मुकाबले खराब रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले दम पर 303 सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार वह सिर्फ 240 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी है। इस तरह वह पिछली बार के अपने आंकड़े से 63 सीटें पीछे रह गई है। हालांकि एनडीए की अगुवाई में उसने सरकार बनाने के लिए जरूरी 272 सीटों का आंकड़ा हासिल कर लिया है।
बीजेपी को पिछली बार से जो 63 सीटें कम मिली हैं, उसमें से 29 सीटों का नुकसान तो उसे अकेले उत्तर प्रदेश में हुआ है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में अपने दम पर 62 सीटों पर जीत मिली थी। लेकिन इस बार पार्टी 33 सीटें ही जीत सकी है।
उत्तर प्रदेश के प्रदर्शन को इसलिए बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां काफी ताकत लगाई थी। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए धुआंधार प्रचार किया था। लेकिन बावजूद इसके उत्तर प्रदेश से आने वाले मोदी सरकार के 6 मंत्रियों को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। इसमें अमेठी से चुनाव हारने वाली स्मृति ईरानी का नाम प्रमुख हैं।