Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

मोदी सरकार 3.0 का एजेंडा तैयार, पीएम ने बुलाई अधिकारियों की बैठक

नई दिल्ली। एग्जिट पोल के नतीजों में एक बार फिर बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती हुई दिखाई दे रही है। जीत लगभग सुनिश्चित होने के साथ ही पीएम मोदी ने अगली सरकार के लिए एजेंडा तय करने की तैयारी भी कर ली है। पीएम मोदी ने रविवार को ही अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में अगले 100 दिन का एजेंडा शामिल होगा।

पीएम मोदी ने पीएमओ के अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है। बैठक में मुख्यतौर पर मोदी सरकार 3.0 का पहले 100 दिन का एजेंडा तय किया जाएगा। यानी सरकार बनने के बाद अगले तीन महीने किन मुद्दों पर काम पर होगा, कौनसे बड़े फैसले लिए जाएंगे, क्या कदम उठाए जाएंगे इन सब चीजों को लेकर मंथन होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी की ओर से अधिकारियों के पहले निर्देश दिए जा चुके थे, इसी आधार पर इन ऑफिसर्स ने नई सरकार के 100 दिन के एजेंडा का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. इसी ड्राफ्ट पर ही उनके साथ चर्चा की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोदी सरकार अपने नए कार्यकाल के शुरुआती दिनों में बड़े फैसले लेना शुरू कर देगी। पीएम मोदी एग्जिट पोल के नतीजों के आधार पर आशवस्त हैं कि वह एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अगस्त 2024 तक मोदी सरकार कुछ और अहम फैसले ले सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close