नहीं रहीं दंगल की ‘छोटी बबिता’ सुहानी भटनागर, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
मुंबई। आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में छोटी बबिता का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। सुहानी दंगल में आमिर खान की बेटी बनीं थीं।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सुहानी का कुछ सालों पहले एक एक्सीडेंट हो गया था जिसकी वजह से उनके पैर में फ्रैक्चर था और इसी का इलाज लंबे समये से चल हा था. इसी इलाज की वजह से उनके पूरे शरीर में पानी भर गया था और इस साइड इफेक्ट की वजह से उनका शरीर धीरे-धीरे अंदर से खत्म होने लगा और वो काफी दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थी, लेकिन आखिरकार उन्होंने दम तोड़ ही दिया.
सुहानी फरीदाबाद में रहती थीं, खबर आ रही है कि उनका अंतिम संस्कार वहीं किया जाएगा। उधर सुहानी के निधन की खबर से उनके चाहने वाले दुखी हैं। लोग ‘दंगल’ गर्ल की बॉलीवुड में वापसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनके निधन की खबर ने फैंस को हिलाकर रख दिया।