व्यापार

पेटीएम की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने पेटीएम पेमेंट बैंक से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। पेटीएम की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर ने पेटीएम पेमेंट बैंक से इस्तीफा दे दिया है. जिसे कंपनी की ओर से कंफर्म कर दिया गया है। स्टॉक एक्सचेंज में फाइल की गई जानकारी के मुताबिक मंजू अग्रवाल को जो पेटीएम पेमेंट बैंक की डायरेक्टर थी। उन्होंने 1 फरवरी को अपना इस्तीफा बोर्ड को सौंप दिया था। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा गया था कि आरबीआई की तरफ से बैन किए जाने के कारण मंजू अग्रवाल ने इस्तीफा दिया है।

दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक नें जनवरी के अंतिम ह्फ्ते में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक नए ग्राहक जोड़ने पर बैन कर दिया गया था। इसके लिए आरबीआई ने कंपनी को 29 फरवरी तक का समय दिया था। इससे पहले भारत सरकार ने इस कंपनी की चीन से रिश्तों पर भी जांच बिठाई है। सरकार पेटीएम पेमेंट बैंक में चीन के विदेशी निवेश की जांच करने में जुट गई है।

इससे पहले पिछले हफ्ते ही कंपनी ने अपने ई-कॉमर्स बिजनेस का भी नाम बदल दिया था। पेटीएम ई-कॉमर्स का नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स किया गया था। इसी के साथ कंपनी ऑनलाइन रीटेल कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बिट्सिला का अधिग्रहण किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close