राजनीति इन दिनों पुलिस का भी सिरदर्द बनी
देहरादून। भले ही डीएवी और डीवीएस में चुनावों में अभी वक्त हो, लेकिन कॉलेजों में छात्र राजनीति चरम पर है। लिहाजा डीएवी समेत सभी कॉलेजों में छात्रों की गुटबाजी भी देखने को मिल रही है। राजधानी में चार दर्जन से ज्यादा छात्र संगठनों की राजनीति इन दिनों पुलिस का भी सिरदर्द बनी हुई है।
छात्र संगठनों में हो रहा है टकराव
छात्र संगठनों के लगातार सामने आ रहे टकराव को देखते हुए पुलिस ने हुड़दंगियों की लंम्बी चौड़ी फेरिस्ट तैयार कर दी है। इसके अलावा मुख्य रुप से डीएवी में इन छात्रों हर एक्टिविटी पर खुफिया विभाग चौबीसों घंटे नजरें गड़ाए हुए है।
हुड़दंग मचाने पर जाएंगे जेल
पिछले कुछ सालों में मारपीट और उपद्रव करने वाले अलग-अलग संगठनों के छात्र नेता पुलिस के रडार पर आ चुके हैं। पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा छात्र नेताओं की कुंडली तैयार कर उनपर कार्रवाई का मन बना लिया है। एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि किसी भी संगठन के छात्र नेता अगर कोई भी आपराधिक गतिविधियों में पाए गए तो उनके खिलाफ तत्काल मुकदमें दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस की प्राथमिकता यही रहेगी कि छात्र चुनावों से आम जतना किसी तरीके से प्रभावित न हो।