उत्तराखंड: इंटरनेट से लिया अधूरा ज्ञान और बेटे ने मां का गला घोंटकर मार डाला, गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मर्डर की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने शक की बिनाह पर ही अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। उसने पहले तो गला दबाकर मां की हत्या कर दी और फिर अपने भाई को खुद ही फोन करके बताया कि मां ने आत्महत्या कर ली है।
जानकारी के अनुसार आरोपी अल्सर बीमारी से ग्रस्त था और उसे शक हो गया कि कहीं उसकी मां ही तो खाने में जहर मिलाकर नहीं देती है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला सुनने वाला हर शख्स हैरान है।
आरोपी की पहचान अजय और मृत मां की शिनाख्त चंद्रा देवी के तौर पर की गई है। आरोपी ने पहले तो वारदात को आत्महत्या का रूप देना चाहा। जब सब लोग घर पहुंचे और पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची तो हत्या किए जाने की बात सामने आई। आरोपी ने सख्ती से पूछताछ के बाद अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
दरअसल आरोपी अजय को अल्सर की बीमारी है। उसने पुलिस को बताया कि इंटरनेट पर सर्च के दौरान पता लगा कि खाने में जहर की मात्रा होने की वजह से भी अल्सर की बीमारी होती है। उसे शक हो गया कि मां ही खाने में जहर मिलाकर देती है। घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।