पीएम मोदी ने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना, कंब रामायण के छंदों का सुना पाठ
तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु)। पीएम मोदी तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आज तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में कंब रामायण के छंदों का पाठ सुना। इस प्राचीन मंदिर की यात्रा के दौरान उन्होंने पारंपरिक तमिल पोशाक पहनी थी।
बता दें कि पीएम मोदी श्री रंगनाथस्वामी मंदिर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी भगवान विष्णु के मंदिर में हाथ जोड़कर प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर के हाथी को खाना खिलाकर आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री को मंदिर के पुजारियों द्वारा भगवान विष्णु के आशीर्वाद का प्रतीक मुकुट प्रदान किया गया।
राजभवन में लगाया रुद्राक्ष का पौधा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के साथ राजभवन में रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया।