फोन स्कैम का शिकार हुए एक्टर राकेश बेदी, लगा 75000 रु का चूना
मुंबई। मशहूर एक्टर राकेश बेदी एक फोन स्कैम का शिकार हो गए हैं। उनसे एक स्कैमर ने फोन कॉल के जरिए 75000 रुपये की धोखाधड़ी की है। ऐसे में राकेश बेदी ने खुद लोगों को बताया है कि इस तरह के लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेदी एक हाउसिंग पोर्टल के जरिए धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जिसने अपनी पहचान आदित्य कुमार के रूप में बताई थी, जहां उन्होंने पुणे में एक फ्लैट का विज्ञापन दिया था। धोखेबाज ने 25 दिसंबर को बेदी को फोन किया। इस बारे में एक्टर ने बात करते हुए बताया कि मुझे उस व्यक्ति पर विश्वास था क्योंकि मैंने पहले अपनी एक संपत्ति रक्षा कर्मियों को बेची थी और वह असली थी।
कुछ बातचीत के बाद बेदी को 50,000 रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। उन्होंने कर दिए और जब उन्होंने उस व्यक्ति से पैसे वापस मांगे, तो उसने खाते को सेना का खाता होने का बहाना बना दिया। ओशिवारा पुलिस ने पोर्टल को बताया कि बेदी ने बाद में 25,000 रुपये और 10,000 रुपये का लेनदेन किया, इससे पहले कि उन्हें एहसास हुआ कि वह एक घोटाले का शिकार हो गए हैं।
राकेश बेदी एक अनुभवी एक्टर हैं जो दशकों से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं. वह ‘ये जो है जिंदगी’, ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘यस बॉस’, ‘भाभी जी घर पर हैं’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा वो बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।