अमिताभ बच्चन का 81वां जन्मदिन आज, जलसा के बाहर कूल लुक में नजर आए
मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का बुधवार को 81वां जन्मदिन मनाने के लिए फैंस आधी रात को जुहू स्थित उनके घर जलसा के सामने बड़ी संख्या में जमा हुए। बिग बी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और फैंस से मिलने बाहर आए।
अमिताभ बच्चन के फैंस से ग्रीट करने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बिग बी अपने फैंस से मिलने के लिए जब भी जलसा के बाहर आते हैं तो नंगे पांव आते हैं। वह हमेशा फैंस से नंगे पैर ही मिलते हैं।
इस दौरान अमिताभ बच्चन काफी कूल लुक में नजर आए। प्रिंटेड जैकेट और ब्लैक ट्राउजर के साथ बालों पर कैप से उन्होंने लुक को पूरा किया। फैंस दिग्गज एक्टर की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
हिंदी सिनेमा के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि उनके फैंस के लिए भी आज 11 अक्टूबर का दिन बहुत स्पेशल है. बिग बी के 81वें बर्थडे पर महानायक हमशक्ल फैंस उनके घर के बाहर पहुंचे हैं.