वर्ल्ड कप: विराट-राहुल के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
चेन्नई। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया। इस मुकाबले में पहले खेलते ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। भारत ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया के दिए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम उस वक्त बिखर गई, जब एक के बाद एक टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के इस तरह आउट होने से भारतीय खेमा हिल गया. लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी… इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय पारी को अपने जिम्मे लिया और कमाल का धैर्य दिखाया.
दोनों बल्लेबाजों के बीच 165 रनों की साझेदारी हुई, जिसने टीम इंडिया को जीत के रास्ते पर आगे बढ़ाया. ऐसा लग रहा था की विराट-केएल जीत दिलाकर ही अब लौटेंगे, लेकिन तभी जोश हेजलवुड ने विराट को 85(116) पर आउट करके भारत को चौथा झटका दिया. मगर, केएल राहुल क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने हार्दिक के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत की लाइन के पार पहुंचाया. भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीतकर कमाल कर दिया. इस जीत के साथ भारत ने 2 अंक हासिल कर लिए हैं.