मोहम्मद सिराज को मिला करिश्माई प्रदर्शन का नाम, आईसीसी वनडे रैंकिंग में बने नंबर एक गेंदबाज
नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ करिश्माई प्रदर्शन के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया।
पिछली रैंंकिंग में उनकी रेटिंग 643 की थी और वे नंबर नौ पर थे। लेकिन अब उनकी रेटिंग 694 की हो गई है और जोश हेजलवुड को पीछे कर वे नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्हें सीधे आठ स्थानों की छलांग मिली है। इससे पहले नंबर एक पर रहे जोश हेजलवुड अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग अब 678 की है। यानी वे सिराज से बहुत ज्यादा पीछे नहीं हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है।
वहीं न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 677 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर चले गए हैं। मुजीब उर रहमान पहले भी नंबर चार पर थे और अब भी नंबर चार पर हैं। राशिद खान 655 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर हैं। मिचेल स्टार्क को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। वे तीन स्थानों के नुकसान के साथ सीधे नंबर छह पर आकर गिरे हैं।