राजस्थान: भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, खड़ी बस में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर, 11 की मौत
जयपुर। राजस्थान के भरतपुर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। यहां एक खड़ी बस में पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
भरतपुर में हुए भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर मृतकों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। सीएम गहलोत ने अपने पोस्ट लिखा, भरतपुर हादसे में धार्मिक यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु का अत्यंत दुख है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।
घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 21 पर हंतारा के पास सुबह 4:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, गुजरात के भावनगर से एक प्राइवेट बस में सवार होकर यात्री मथुरा वृंदावन के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में हंतरा पुल के पास बस खराब हो गई। बस खराब होने के बाद कुछ यात्री बस के नीचे उतर कर खड़े हो गए और कुछ यात्री बस में ही बैठे थे। इतने में ही तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उनकी बस में टक्कर मार दी।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े आए और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर नदबई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों और मृतकों को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, हादसे का कारण ट्रेलर चालक की लापरवाही है। ट्रेलर चालक ने तेज गति से वाहन चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।