प्रदेश
एमपी: खरगौन में सीमेंट लदे ट्रक से टकराई कार, तीन पुलिसकर्मियों की मौत
भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार तड़के एक सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
सूत्रों के मुताबिक घटना सुबह करीब 4:30 बजे तब हुई जब पुलिसकर्मी एक धार्मिक जुलूस में तैनात होने के बाद कार से अपने कार्यालय लौट रहे थे। रास्ते में कार, सीमेंट लदे ट्रक में पीछे से टकरा गई।
तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की पहचान विमल तिवारी (एसआई), रमेश भास्कर (एसआई) और रमेश कुमावत (कांस्टेबल) के रूप में हुई है।