अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान: आईएसआई के ब्रिगेडियर को आतंकियों ने मार गिराया

नई दिल्ली। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के ब्रिगेडियर मुस्तफ़ा कमाल बरकी को आतंकियों ने दक्षिण वज़ीरिस्तान में एक मुठभेड़ में मार गिराया है। जहां वो मारे गए वो क्षेत्र अफगानिस्तान की सीमा से लगा हुआ है और लंबे समय से इस्लामी उग्रवादियों का गढ़ रहा है.

ISPR ने कहा कि देश के हर कोने से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्प लिया गया है। वहीं विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया और कहा कि ब्रिगेडियर बरकी ने मातृभूमि की शांति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा।

सेना की मीडिया शाखा, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस पाकिस्तान ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों के साथ भारी गोलीबारी हुई और बरकी की टीम के दो सदस्यों की हालत गंभीर थी। हालांकि अब तक किसी समूह ने जिम्मेदारी का दावा नहीं किया है। इस क्षेत्र में अधिकांश हमलों का दावा इस्लामी उग्रवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान ने किया है, जो पड़ोसी अफगानिस्तान पर शासन करने वाले तालिबान से अलग वफादारी की मांग करता है. इसका घोषित उद्देश्य देश में शरिया कानून के अपने ब्रांड को लागू करना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close