महंगाई की मारः फल-सब्जियों की कीमतों में डेढ़ गुना उछाल, आगे भी दाम स्थिर होने के आसार नहीं
त्योहारी सीजन में फल, सब्जियों की मांग बढ़ने से कीमत में उछाल आया है। थोक से लेकर फुटकर तक कीमत में बढ़ोतरी हुई है। थोक की अपेक्षा फुटकर में फल, सब्जियां डेढ़ गुना महंगी हो गई हैं।
फल, सब्जियों के दाम में तेजी
मंडी सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया फल, सब्जियों की आपूर्ति हो रही है। पिछले कुछ समय से दाम में उछाल है। नवरात्र के बाद दाम स्थिर हो जाएंगे। फुटकर विक्रेता राहुल गुप्ता का कहना है मंडी से ही फल, सब्जियों के दाम में तेजी है। कहा आगे भी दाम स्थिर होने के आसार नहीं लग रहे हैं।
थोक में फलों की कीमत
अनार – 100 रुपये प्रति किलो
सेब- 80 रुपये प्रति किलो
अमरूद- 80 रुपये प्रति किलो
किन्नू – 60 रुपये प्रति किलो
संतरा- 80 रुपये प्रति किलो
पपीता -30 रुपये प्रति किलो
अंगूर- 90 रुपये प्रति किलो
केला – 50 रुपये प्रति किलो
थोक में सब्जियों की कीमत
आलू – 14 रुपये प्रति किलो
प्याज – 17 रुपये प्रति किलो
टमाटर – 30 रुपये प्रति किलो
गोभी – 40 रुपये प्रति किलो
बैैंगन – 30 रुपये प्रति किलो
लौकी- 40 रुपये प्रति किलो
फ्रासबिन – 60 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च- 60 रुपये प्रति किलो
कद्दू- 30 रुपये प्रति किलो
नींबू- 220 रुपये प्रति किलो
खीरा -20 रुपये प्रति किलो
फुटकर में फलों की कीमत
अनार – 120- 150 रुपये प्रति किलो
सेब- 100 -130 रुपये प्रति किलो
अमरूद- 100 -120 रुपये प्रति किलो
किन्नू – 80-100 रुपए प्रति किलो
संतरा- 120-140 रुपये प्रति किलो
पपीता – 40-60 रुपये प्रति किलो
अंगूर- 120-150 रुपये प्रति किलो
केला – 50 -70 रुपये प्रति किलो
फुटकर में सब्जियों की कीमत
आलू – 20-25 रुपये प्रति किलो
प्याज – 20-40 रुपये प्रति किलो
टमाटर – 30-40 रुपये प्रति किलो
गोभी – 50-60 रुपये प्रति किलो
बैैंगन – 40-60 रुपये प्रति किलो
लौकी- 40-60 रुपये प्रति किलो
फ्रासबिन – 100-120 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च- 80-100 रुपये प्रति किलो
कद्दू- 30-50 रुपये प्रति किलो
नींबू- 300-360 रुपये प्रति किलो
खीरा -40-60 रुपये प्रति किलो