पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि पंजाब के जालंधर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार को लाइव मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने संदीप को गोलियों से भून दिया, जिसके बाद खिलाड़ी को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जालंधर में सोमवार की शाम जब कबड्डी मुकाबला खेला जा रहा था, उस समय अचानक अंधाधुंध गोलियां चलनी शुरू हो गई। फायरिंग के दौरान मुकाबला खेल रहे कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल को कई गोलियां लगीं, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। घटना के बाद पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
लाइव कबड्डी मैच के दौरान अचानक गोलियों की बौछार कर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की हत्या करने के बाद अपराधी आसानी से मौके से फरार हो गये। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जांच अभियान भी शुरू कर दिया है। वहीं इलाके में तनाव न फैले इसको लेकर भारी पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है।