बिहार विधान परिषद चुनाव का हुआ ऐलान, 4 अप्रैल को होगी वोटिंग, 7 को आएंगे रिजल्ट
बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकार के 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद का चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार अगले महीने 4 अप्रैल को विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग होगी। वहीं इस चुनाव का रिजल्ट 7 अप्रैल को आएगा।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि 16 मार्च तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे। 17 मार्च तक नामांकन की स्क्रूटनी होगी। 21 मार्च तक कैंडिडेट अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं। वहीं 4 अप्रैल को वोटिंग होगी। सुबह आठ बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ही मतदान होंगे। मतदान के दो दिन बाद 7 अप्रैल को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।
बीते साल 2021 में 17 जुलाई को 19 विधान पार्षद रिटायर हुए थे, जबकि तीन विधान पार्षद चुनाव लड़कर विधायक बन गए थे। दो विधान पार्षदों का निधन हो गया था। इसलिए एक साथ इन 24 सीटों पर ये चुनाव होने जा रहा है।
विधान पार्षद राधा चरण साह, मनोरमा देवी, रीना यादव, संतोष कुमार सिंह, सलमान रागीब, राजन कुमार सिंह, सच्चिदानंद राय, टुन्ना जी पांडेय , बबलू गुप्ता, दिनेश प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार, राजेश राम, दिलीप जायसवाल, संजय प्रसाद, अशोक अग्रवाल, नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्य नारायण पांडेय और रजनीश कुमार का कार्यकाल 16 जुन 2021 को समाप्त हुआ था।
वहीं निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोविड के कारण पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण एमएलसी चुनाव में देरी हुई है। बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत नगर निगम में सम्मिलित होने के कारण मतदाताओं की संख्या में कमी आएगी। प्रत्येक ब्लॉक में एक मतदान केंद्र बनाया जाएगा। वोटर लिस्ट चेक आने के बाद 7 दिनों के अंदर गलत नाम बदलवाने और नाम जुड़वाने का काम चलेगा।
इस बार एमएलसी चुनाव में 129000 मतदाता वोटिंग करेंगे। पिछली बार की तुलना में इस बार तकरीबन 6000 मतदाता कम होंगे। चुनाव के दौरान लोकसभा सांसद और विधायक द्वारा उनके क्षेत्र के किसी एक प्रखंड में मतदान देने का अधिकार होगा। राज सभा सांसद और विधान पार्षद सिर्फ वोटर लिस्ट वाले मतदान केंद्र में वोट करेंगे।