Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, 09 फरवरी से बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

 

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। प्रदेश में 9 और 10 फरवरी को अधिकांश जिलों में बारिश के आसार हैं। जबकि, 2500 मीटर से ऊपर वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग ने कहा है कि आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। 9 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के अधिकांश स्थानों में बारिश और बर्फबारी होगी। 10 फरवरी को भी चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। साथ ही मैदानी इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

राज्य में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी से बंद 21 सड़कों को तीन दिन बाद भी नहीं खोला जा सका है। लोनिवि के मुख्य अभियंता एचके उप्रेती ने बताया कि सड़कों पर भारी बर्फ के साथ ही पाला जमने के कारण बर्फ हटाने में दिक्कत आ रही है।

ये मुख्य सड़कें हैं बंद : मरचूला-बुआखाल, चमोली-कुंड, थलीसैंण-चौरीखाल, थलीसैंण से बूंगीधार, भवाली नैनीताल मार्ग बंद हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close