Main Slideप्रदेश
गुजरात: सूरत के डाइंग मिल में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत
गुजरात में सूरत शहर के पलसाणा इलाके में एक भयंकर आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। आग सौम्या प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड में पहली मंजिल पर लगी। सूचना मिलते ही दमकल की 18 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे।
आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने करीब सात घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि अभी भी धुएं को कूलिंग करने में तीन से चार घंटे लग सकते हैं।
कूलिंग के दौरान सामान के नीचे दबे तीन लोगों के शव बाहर निकाले गए, जबकि वहां काम कर रहे अन्य कर्मचारी आग लगते ही तुरंत सुरक्षित मिल से बाहर निकल आए थे। पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।