खेलMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय
हिसाब बराबर : मेलबर्न टेस्ट में भारत को आस्ट्रेलिया पर मिली 08 विकेट से जीत
मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को भारतीय क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को 8 विकेट से ही हराकर सीरीज में लीड ली थी।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने पुलिसकर्मियों को दिया खास New Year Gift
मैच के चौथे दिन मंगलवार को मेजबान आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेटने के बाद भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 2 विकेट गंवाकर 15.5 ओवरों में हासिल कर लिया।
भारत के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने नाबाद 35 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे 27 रनों पर नाबाद लौटे। भारत ने मयंक अग्रवाल (5) और चेतेश्वर पुजारा (3) के विकेट गंवाए। गिल ने 36 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए जबकि रहाणे ने 40 गेदों पर तीन चौके लगाए।