Weather Alert : 31 दिसंबर तक उत्तराखंड की चोटियों पर बर्फबारी, ओलावृष्टि की चेतावनी
उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार आज पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है। वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। इस दौरान शीत दिवस (कोल्ड डे कंडीशन) की स्थिति भी बन सकती है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम का यह मिजाज 31 दिसंबर तक बना रहेगा। रविवार को प्रदेश में कहीं बादल छाए रहे तो कहीं धूप खिली रही। हालांकि, तापमान में कमी आई है।
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार बर्फबारी के चलते पहाड़ी जिलों की सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं लिहाजा स्थानीय प्रशासन इस हालात से निपटने की जरूरी तैयारी कर ले। 28 और 29 दिसंबर को कड़ाके की ठंड की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को मौसम का मिजाज गड़बड़ाने की भविष्यवाणी की है। विशेषज्ञों ने बताया कि अनुसार गढ़वाल में समुद्र तल से ढाई हजार मीटर की ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में मध्यम स्तर की बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना है।