BREAKING : पेयजल निगम,उत्तराखंड के MD का कोरोना से निधन
उत्तराखंड में कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग समेत सरकार की चिंता बढ़ी दी है। अब तक कुल 1458 मरीजों की मौत राज्य में हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 11 और मरीजों की मौत हुई।
अमेरिका में 10 दिन में 10 लाख लोगों की लगाई गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़
एम्स ऋषिकेश से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पेयजल निगम के एमडी विपिनचंद्र पुरोहित (57 वर्ष) का बृहस्पतिवार को एम्स ऋषिकेश में कोविड उपचार के दौरान निधन हो गया। कोविड पॉजिटिव एमडी (पेयजल निगम) विपिनचंद्र पुरोहित को बीते 8 दिसंबर को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। उन्होंने 7 दिसंबर को अपना कोविड परीक्षण कराया था, जिसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आने पर उन्हें 8 दिसंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था।
उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। साथ ही वे हाइपरटेंशन के साथ साथ टाइप 2 डाइबिटीज से भीग्रसित थे। बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान शाम 7.30 के करीब उनका निधन हो गया।