कोरोना के वैश्विक प्रभाव पर आयोजित हुई 20वीं भारतीय विज्ञान संचार कांग्रेस
कोरोना के वैश्विक प्रभाव को देखते हुए 20वीं भारतीय विज्ञान संचार कांग्रेस का संचालन वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया।
यह कांफ्रेस संयुक्त रूप से Indian Science Writer’s Association(ISWA), New Delhi, Indian Science Communication Society(ISCOS),New Delhi, Bharti Awadh Prant and Faculty Development Centre, HNB Garhwal Central University, Uttarakhand ने आयोजित की।
इस एक दिवसीय वेब सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले विभिन्न पृष्ठभूमि से आए लोगों ने दो वैज्ञानिक सत्रों में अपनी प्रस्तुतियां दी। सम्मेलन के दूसरे भाग में ‘ विज्ञान का संचार कितना महत्वपूर्ण है : शीर्ष भारतीय वैज्ञानिकों का एक सर्वेक्षण ‘ पर प्रस्तुति दी गई।
इस वर्ष की ISCC का विषय-COVID-19 महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करना था। कांफ्रेस में बड़ी संख्या में वैज्ञानिक, अनुसंधान विद्वान, विज्ञान संचारक, शिक्षाविद, छात्र, पत्रकार और नीति निर्माताओं ने भाग लिया।