उत्तराखंडMain Slideप्रदेश
नहीं होंगी 11वीं और 9वीं की परीक्षाएं, बिना एग्ज़ाम अगली कक्षा में प्रोन्नत होंगे छात्र
उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार व शिक्षा विभाग ने 11वीं और 9वीं की परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला लिया है। इन कक्षाओं के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत दिया जाएगा।
मोहम्मद आमिर ने इन दो लोगों को शुक्रिया करते हुए लिया क्रिकेट से सन्यास
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि यह निर्णय सरकारी स्कूलों के लिए लिया गया है। निजी स्कूलों को इसकी छूट दी गई है। वह अपने छात्रों को प्रोन्नत कराना चाहेंगे, या परीक्षा कराएंगे, उन्हें देखना होगा।
प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पांचवीं तक के बच्चों को मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाता है। ऐसे में ये एक बड़ा फैसला है।