AMU के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि होगा पीएम मोदी का संबोधन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 22 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में 56 वर्ष पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री सम्मिलित हुए थे।
यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एएमयू के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। एएमयू प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाले समारोहों में भाग लेने के आमंत्रण को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए, वाइस-चांसलर प्रोफेसर मंसूर ने कहा, इस ऐतिहासिक वर्ष के दौरान विश्वविद्यालय का आउटरीच यहां के विकास और हमारे छात्रों के निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में प्लेसमेंट को लेकर बहुत मदद करेगा।
मंसूर ने विश्वविद्यालय समुदाय से आगामी कार्यक्रमों की सफलता के लिए सभी प्रयास करने की अपील की और स्टाफ सदस्यों, छात्रों, पूर्व छात्रों और एएमयू के शुभचिंतकों से उनकी सक्रिय भागीदारी का अनुरोध किया।