प्रदेश
लखनऊ चिड़ियाघर की सबसे वृद्ध बाघिन इप्शिता की लंबी बीमारी के बाद मौत
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में सबसे वृद्ध बाघिन इप्शिता की मौत हो गई है। औसतन बाघों की उम्र 15 साल होती है लेकिन इप्शिता 19 साल पांच महीने की हो गई थी। पिछले काफी समय से इप्शिता बीमार चल रही थी।
बाघिन की वृद्धावस्था तथा स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए 3 दिसंबर 2018 को टाइगर बाड़े से वन्यजीव चिकित्सालय में विशेष देखरेख एवं चिकित्सा के लिए लाया गया था। लगभग 2 वर्ष से बाघिन वन्यजीव चिकित्सालय में ही रह रही थी। बाघिन की मौत से ज़ू में शोक की लहर दौड़ गई है।
लखनऊ जू में बाघिन को उसके साथी शिशिर के साथ 5 अक्टूबर 2007 को नंदन कानन जू से लाया गया था। उस समय बाघिन की उम्र 6 वर्ष थी। बाघिन के साथ लाए गए उसके साथी बाघ शिशिर की मृत्यु वृद्धावस्था के कारण 18 जुलाई 2018 को हो गई थी।