उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देर रात से बारिश होने का सिलसिला जारी है। देहरादून में बारिश बादलों की गरज के साथ शुरू हुई। जिसके चलते दून में ठंड और बढ़ गई।
पौड़ी : हनुमान मंदिर के पुजारी पर हुआ जानलेवा हमला
मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय समूचे उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। पर्वतीय जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं, जबकि मैदानी जिलों में रात व सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है। विभाग ने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। 13 से लेकर 15 दिसंबर के दौरान ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, हरिद्वार व पौड़ी जिलों में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है।
बीते 24 घंटे के दौरान तापमान में पांच डिग्री तक की कमी आ गई है। अधिकतम तापमान गिरने से दिन में ठंड बढ़ गई है।
#weatheralert #rainfall #uttarakhand #climate