उत्तराखंडMain Slideजीवनशैलीप्रदेश

खुशखबरी : अब सिर्फ 100 रुपए में मिलेगा पानी का कनेक्शन

उत्तराखंड सरकार शहरी क्षेत्रों के बीपीएल समेत अन्य गरीबों को महज 100 रुपए में पानी का कनेक्शन देगी। 100 वर्ग मीटर से कम भूमि पर मकान बनाने वाले को भी इतने रुपए में कनेक्शन दिया जाएगा।

उत्तराखंड में अगले 05 दिनों के लिए यलो अलर्ट किया गया जारी

कनेक्शन के लिए लोगों को आठ हजार रुपए तक खर्च करने पड़ते थे। कैबिनेट फैसले के इस योजना का सामान्य संवर्ग के साथ ही एससी- एसटी लोगों को भी लाभ मिलेगा।

पेयजल कनेक्शन देने को लेकर राज्य में मौजूदा व्यवस्था के तहत अभी एससी एसटी को शहरी क्षेत्र में पानी का कनेक्शन 1000 रुपए में मिलता है। जबकि सामान्य संवर्ग के लोगों को 200 वर्ग मीटर भूमि पर भवन के लिए पानी का कनेक्शन लेने पर आठ हजार रुपए चुकाने होते हैं।

कैबिनेट के इस फैसले का लाभ मलिन बस्तियों के साथ ही देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर, नैनीताल समेत पहाड़ के जिलों में गांव से शहरी क्षेत्र में आकर मकान बनाने वालों को भी मिलेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close