उत्तराखंडCrimeMain Slideप्रदेश
देहरादून शहर में विदेशी शराब ठेके हुए अचानक सील
राजस्व समय पर नहीं चुकाने पर आबकारी विभाग में देहरादून शहर में छह विदेशी शराब ठेके सील कर दिए गए हैं। गुरुवार देर रात ठेकों पर सीलिंग तब की गई जब दिनभर की बिक्री हो गई थी।
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी रमेश बंगवाल ने बताया कि सील किए गए ठेकेजाखन, राजपुर रोड न्यू एंपायर सिनेमा के सामने, बिंदाल चौक, कारगी चौक, सर्वे चौक, रायपुर का ठेका शामिल है।
ठेकों के संचालक चालू वित्त वर्ष शुरु होने से ही समय पर राजस्व नहीं चुका रहे थे। कई महीने का करोड़ों का राजस्व बकाया होने पर सीलिंग की कारवाई की गई। राजस्व जमा करने को लेकर कई अन्य विदेशी शराब ठेकों की स्थिति भी खराब चल रही है। इससे सरकार को वित्तीय दिक्कत बढ़ना लाजमी है।