Main Slideप्रदेश
सरकारी नौकरी पाने के लिए अब छोड़ना पड़ेगा तंबाकू
तंबाकू मुक्त प्रदेश करने के लिए झारखंड की हेमंत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इस नए फैसले के तहत अब सरकारी नौकरी करने वालों को तंबाकू उपयोग नहीं करने का शपथपत्र देना होगा।
पहली अप्रैल से होनेवाली सभी नौकरियों में इसे अनिवार्य रूप से लिया जाएगा। यह शपथपत्र नियुक्त पत्र पाने से पहले सभी अभ्यर्थियों को देना होगा।
इसके साथ साथ झारखंड सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू बिक्री पर प्रतिबंध लगेगा। उद्योगों व कंपनियों के मुख्य द्वार पर भी तंबाकू मुक्त क्षेत्र का बोर्ड लगाना होगा।