उत्तराखंडMain Slideजीवनशैलीप्रदेश
रुड़की के नारसन बॉर्डर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार में करेंगे कुंभ कार्यों की समीक्षा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रुड़की के नारसन बॉर्डर पहुंचे हैं। वो निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन और कुम्भ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं।
महाशिया दी हट्टी (MDH) के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन
सीएम ने नारसन से स्थलीय निरीक्षण शुरू किया गया है। रुड़की बाईपास के निरीक्षण के बाद वो हरिद्वार पहुंचेंगे।जगजीतपुर में 33 के वी के बिजली घर का वो लोकार्पण भी करेंगे।
झाल सेतु , बैरागी कैंप के 4 सेतु, सुखी नदी सेतु, आस्था पथ सहित हर की पौड़ी के सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी सीएम निरीक्षण करेंगे। इसके साथ साथ वो निरीक्षण के बाद मेला नियंत्रण भवन में कुंभ कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे।