उत्तराखंड सरकार के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक सूर्यधार झील का उद्घाटन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।इस दौरान उन्होंने कई संदेश ट्वीट कर व्यक्त किए।
चुनाव के बाद हैदराबाद में मेयर भारतीय जनता पार्टी का होगा – अमित शाह
हमारी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक सूर्यधार झील का आज उद्घाटन किया। विभाग द्वारा इस झील पर रु 64 करोड़ की लागत से बनाए गए बांध से 18 गांवों को सिचाईं तथा 19 गांवों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी।
इस झील और इसके आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की नई वाटर डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की योजना है, जिससे यहां पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
हमारी सरकार ने तीन वर्ष से भी कम अंतराल में इस परियोजना को पूरा कर एक बार फिर साबित कर दिया कि हमारी सरकार शिलान्यास में ही नहीं बल्कि प्रोजेक्ट को पूर्ण भी करने पर विश्वास रखती है।
हमारी सरकार ने प्रदेश में पानी की समस्या के समाधान के उद्देश्य से जलाशय और झील निर्माण पर बल दिया है – सूर्यधार जलाशय प्रदेश के विकास में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।
- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ( ट्वीटर )