भारत यायावर : एक गंभीर अध्येता का जन्मदिन
66 वर्ष पहले जन्मे आदरणीय भारत यायावर जी एक गंभीर अध्येता हैं. विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग (झारखंड) में प्राध्यापक रहे भारत यायावर जी ने किताब घर नई दिल्ली से कई खंडों में प्रकाशित आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी रचनावली का संपादन करके आचार्य द्विवेदी के विविध पक्षों को समाज के सामने प्रस्तुत किया. डॉ नामवर सिंह पर लिखी गई उनकी जीवनी पुस्तक “नामवर होने का अर्थ” भी साहित्य जगत में काफी चर्चित और प्रतिष्ठित हुई.
आजकल प्रख्यात कहानीकार फणीश्वर नाथ रेणु की जीवनी लिखने में लगे हुए भारत यायावर जी से अपना पहला परिचय वर्ष 2009 में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी युग पर रख सम्मान समर्पित करने के संबंध में हुआ था. फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज रायबरेली के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष पित्र अतुल्य डॉक्टर पांडे रामेंद्र ने सम्मान के लिए उनका नाम सुझाया था. उनकी अनुशंसा का आदर आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति रायबरेली के सभी सदस्यों का परम धर्म था.
इसी अलंकरण एवं काव्यांजलि समारोह में आचार्य द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति ने अपना दूसरा प्रतिष्ठित डॉ राम मनोहर त्रिपाठी लोक सेवा सम्मान देश के प्रख्यात पत्रकार आदरणीय अच्युतानंद मिश्र (पूर्व कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल मध्य प्रदेश) को समर्पित करने का सौभाग्य भी प्राप्त किया था.
भारत यायावर की आदरणीय भाभी जी के साथ वह रायबरेली यात्रा हम लोगों के लिए आज भी यादगार है. यात्रा को 11 वर्ष बीत गए लेकिन मन मस्तिष्क पर स्मृतियां इतनी तरोताजा आज भी बनी हुई है कि लगता है अभी कल की ही बात है. उस यात्रा में उन्होंने आचार्य द्विवेदी की जन्म स्थली दौलतपुर का भ्रमण भी किया था. अपने सारगर्भित संबोधन में उन्होंने आचार्य द्विवेदी के विभिन्न पक्षों पर तब भी प्रकाश डाला था और अब भी वह यदा-कदा प्रकाश डालते ही रहते हैं. उनके अध्ययन का लाभ हम सब आज भी उठाते आ रहे हैं और उठाते रहेंगे.
ऐसे भारत यायावर जी का 29 नवंबर को जन्मदिन है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें लंबी आयु दे जिससे वह साहित्य और समाज को अपने ज्ञान से अभिसिंचित करते रहे. वह और उनके समस्त परिवारी जन स्वस्थ रहें सुखी रहें सुरक्षित रहें यही प्रभु से प्रार्थना है..
– गौरव अवस्थी