प्रदेश
पंजाब में लगा नाइट कर्फ्यू, मास्क न पहनने वालों पर लगेगा दोगुना जुर्माना
नई दिल्ली। पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का आदेश दिया है। इसके साथ मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को राज्य में नए प्रतिबंधों की एक सीरीज का आदेश दिया है, जिसमें सभी शहरों में रात के कर्फ्यू को फिर से लागू करना शामिल है। 1 दिसंबर से प्रभावी इन आदेशों के बाद मास्क पहनने या सोशल डिस्टेंसिंग करने के मानदंडों का पालन नहीं करने पर जुर्माना दोगुना करना होगा।
15 दिसंबर को फिर से इसकी समीक्षा की जाएगी। सभी होटलों, रेस्तरांओं और मैरिज पैलेसों के खुलने का समय भी 9.30 बजे तक ही सीमित रहेंगे। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।