उत्तराखंडMain Slideजीवनशैलीप्रदेश
रुड़की पुलिस की अनूठी पहल, जरूरतमंदों की मदद से लिए बनाई गई नेकी की दीवार
उत्तराखंड के रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है, जिसके दौरान कोतवाली के बाहर नेकी की दीवार के नाम से एक अस्थाई रैक बनाई गई है, जिसके द्वारा आमजन से अपील की जा रही है जिसकी क्षेत्रवासियों ने सराहना की है।
आपको बता दें ठंड का समय आ गया है। इस समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का अभाव है साथ ही बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास अतिरिक्त कपड़े भी हैं। जिसको लेकर गंगनहर कोतवाली पुलिस के द्वारा कोतवाली के बाहर नेकी की दीवार की खूंटी टांगी गई है।
इस पहल की मदद से जनता से अपील की गई है कि वह इस दीवार पर अपने अतिरिक्त कपड़े टांग दे जिससे जरूरतमंद की मदद हो सके जिस पर पुलिस द्वारा स्लोगन लिखा गया है ‘अधिक है तो दे जाइए जरूरत है तो ले जाइए।’