नीतीश कुमार ने 7वीं बार ली बिहार के सीएम के तौर पर शपथ
बिहार के पटना में सोमवार को नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश को उनके लगातार चौथे कार्यकाल के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
पंचतत्व में विलीन हुए पाक गोलीबारी में शहीद हुए ऋषिकेश के लाल राकेश डोभाल
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे जबकि आरजेडी ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया।सातवीं बार नीतीश कुमार बिहार के सीएम बने हैं।
नीतीश कुमार के विरोध में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश पर इशारों में निशाना साधा है। चिराग ने नीतीश के शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी।आदरणीय नीतीश कुमीर को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई। आशा करता हूँ सरकार अपना कार्यकाल पुरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।