बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कोरोना से निधन
उत्तराखंड से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कोरोना से निधन हो गया है। वो 50 वर्ष के थे। कुछ ही दिन पहले उनकी पत्नी की हार्ट अटैक से मौत मौत हो गई थी।
कोरोना संक्रमित होने के बाद सुरेंद्र सिंह जीना का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। सुरेंद्र सिंह जीना अल्मोड़ा जिले में सल्ट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे।
धन्वंतरि जयंती : यम पूजन करने के बाद अंत में धनवंतरि की पूजा करें
उधर, सुरेंद्र सिंह जीना के निधन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने गहरा शोक व्यक्त किया है। भगत ने कहा, “जीना हमारे युवा, ऊर्जावान और योग्य कार्यकर्त्ता और विधायक थे और हमेशा संगठन व जनहित में सक्रिय रहते थे। वे एक शालीन व्यक्ति थे और हर वर्ग में लोकप्रिय थे। उनके निधन से पार्टी व समाज को अपूर्णनीय क्षति हुई है।”
उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे व उनके परिवार को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति दे।
#Uttarakhand #bjp #politics #ukbjp