खुशी के क्षण.. : चर्चित लेखक व आम आदमी पार्टी के चीफ व्हिप दिलीप पांडे तक पहुंचा “आकाश में कोरोना घना है..”
कोरोना संकट काल पर केंद्रित कहानी संग्रह “आकाश में कोरोना घना है..” चर्चित लेखक एवं दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के चीफ व्हिप दिलीप पांडे तक पहुंच गया है।
“आकाश में कोरोना घना है…” कहानी संग्रह में 23 कलमकारों की 29 शानदार कहानियां हैं, जो कोरोना काल के संकटों को चित्रित करती हैं। यह एक कोरोना काल का 152 पेज का एक ऐसा दस्तावेज है, जिसमें ज्यादातर आंखों के सामने से गुजरा हुआ सच पढ़ा जा सकता है।
कई सालों तक हांगकांग में एक आईटी कंपनी में नौकरी करने के बाद दिलीप पांडे वर्ष 2011 में नौकरी छोड़कर भारत आकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अण्णा आंदोलन में शामिल हो गए। साहित्य और लेखन में दिलचस्पी रखने वाले दिलीप पांडे की किताबें ‘दहलीज़ पर दिल’ पेंग्विन से और ‘खुलती गिरहें’ राजकमल प्रकाशन से छप चुकीं हैं।
कहानी संग्रह “आकाश में कोरोना घना है..” की दिलीप पांडे ने सराहना की है साथ ही उन्होंने संग्रह के सभी लेखकों को बधाई भी दी है।
#akashmecoronaghanahai #covid19 #gauravawasthi #dileeppandey