बिहार चुनाव के तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी, पीएम ने लिखा खास संदेश
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और विपक्षी महागबंधन के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है।
चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकडों के अनुसार 78 विधानसभा क्षेत्रों में 2.35 करोड़ मतदाताओं में से 1.23 करोड़ पुरुष, 1.12 करोड़ महिलाएं और 894‘थर्ड जेंडर’वोटर हैं। इस चरण में जदयू के 37, भाजपा के 35, राजद के 46 उम्मीदवार और कांग्रेस के 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में लक आजमा रहे हैं।
अयोध्या में दीपोत्सव में घर बैठे शामिल हो सकेंगे लोग, योगी सरकार की खास तैयारी
इसी बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।
#Bihar #biharelection #pmmodi #biharmekaba