प्रदेश

पिता ने बैग में रख 5 महीने के मासूम को छोड़ा, खत में लिखा- ‘6-7 महीने पाल लो..पैसे देता रहूंगा

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी के त्रिलोकपुर गांव में कोई अज्ञात व्यक्ति एक बैग में अपना 5 महीने का बच्चा छोड़ गया। जिसके बाद लोगों ने संदिग्ध बैग की सूचना पुलिस को दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग खोला तो उसमें एक बच्चा था। साथ ही बैग में सर्दियों के कपड़े, जूता, जैकेट, साबुन, विक्स, दवाएं और 5 हजार रुपए भी रखे हुए थे। शख्स ने बैग के साथ एक खत भी छोड़ा था। इसे पढ़कर ऐसा लगता है कि बच्चे के पिता ने लिखा है।

खत में लिखा था, ”यह मेरा बेटा है। इसे मैं आपके पास छह-सात महीने के लिए छोड़ रहा हूं। हमने आपके बारे में बहुत अच्छा सुना है इसलिए मैं अपना बच्चा आपके पास रख रहा हूं। 5000 महीने के हिसाब से मैं आपको पैसा दूंगा। आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि कृप्या इस बच्चे को संभाल लो। मेरी कुछ मजबूरी है। इस बच्चे की मां नहीं है और मेरी फैमिली में इसके लिए खतरा है इसलिए छह-सात महीने तक आप अपने पास रख लीजिए। सब कुछ सही करके मैं आपसे मिलकर अपने बच्चों को ले जाऊंगा। कोई बच्चा आपके पास छोड़ कर गया यह किसी को मत बताना, नहीं तो यह बात सबको पता चल जाएगी।

शख्स ने खत में आगे लिखा, ”मेरे लिए सही नहीं होगा. सबको यह बता दीजिएगा कि यह बच्चा आपके किसी दोस्त का है, जिसकी बीवी हॉस्पिटल में कोमा में है। तब तक आप अपने पास रखिए, मैं आपसे मिलकर भी दे सकता था लेकिन यह बात मेरे तक रहे तभी सही है। क्योंकि मेरा एक ही बच्चा है, आपको और पैसा चाहियेगा तो बता दीजिएगा, मैं और दे दूंगा। बस बच्चे को रख लीजिए। इसकी जिम्मेदारी लेने को डरियेगा नहीं। भगवान ना करें अगर कुछ होता है तो फिर मैं आपको ब्लेम नहीं करूंगा। मुझे आप पर पूरा भरोसा है। बच्चा पंडित के घर का है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close