Main SlideCrimeप्रदेश

हेलमेट न पहनने पर पुलिस ने सब्जी विक्रेता को थमाया 42,500 रुपए का चालान

बेंगलुरु में एक सब्जी विक्रेता को हेलमेट नहीं पहनने पर यातायात पुलिस ने 42,500 रुपये का ​जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना उसकी स्कूटर की कीमत से भी ज्यादा है। बताया जा रहा है कि युवक के स्कूटर को जब्त कर लिया गया है और जब वह जुर्माना भर देगा तभी उसे स्कूटर वापस मिल सकेगा।

उत्तराखंड में 10 व 12वीं के स्कूल खुलने से पहले शिक्षा विभाग ने जारी किए ये निर्देश

मड़ीवाला में रहने वाले अरुण कुमार ने कुछ दिन पहले ही एक सेकेंड हैंड स्कूटर खरीदा था। शख्स ने स्कूटर से जुड़े सारे कागज देखे लेकिन उसपर ​कोई यातायात उल्लंघन का मामला तो दर्ज नहीं है ये देखना वह भूल गया।

शुक्रवार को जब अरुण स्कूटर लेकर निकले तो पुलिस ने उन्हें रोका। इस दौरान अरुण ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। अरुण को लगा कि वह हेलमेट न पहने होने का जुर्माना भरकर छूट जाएंगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें दो मीटर लंबी जुर्माने की लिस्ट थमा दी और जुर्माने की राशि थी 42,500 रुपए।

अरुण ने इस संबंध में यातायात पुलिस ने कुछ समय मांगा है। बताया जा रहा है कि अरुण की स्कूटर को तब तक के लिए जब्त कर लिया गया है।

#trafficrules #fine #roadsafety #india  #bengaluru

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close