उत्तराखंडMain Slideजीवनशैलीप्रदेश

पौड़ी में अब लागू होगा NO MASK-NO ENTRY सिस्टम

एसएसपी पौड़ी पी.रेणुका देवी ने कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए जनपद में चल रहे शादी समारोहों में आम जनमानस को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस बनाने हेतु सभी थानाध्यक्षों को निर्देषित किया गया है।

इसी के मध्यनजर आज थाना थलीसैण पुलिस टीम द्वारा बीते रोज ग्राम केंयुर में एक शादी समारोह में कोविड 19 के बचाव के दृष्टिगत मास्क पहनने को लेकर जन जागरूक किया गया व शादी में उपस्थित परिजनों को मास्क भी वितरित किये गए। परिवार जनों द्वारा भी जनपद पुलिस की उक्त पहल का स्वागत भी किया गया है।

31 अक्टूबर के दिन इन राशियों पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव

वही आज एसएसपी पौड़ी द्वारा थाना थलीसैण क्षेत्र में कोविड 19 महामारी के दौरान संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु नियमित रूप से लोगो को मास्क धारण करने/सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने में आम जन मानस को जन जागरूक करने में अहम भूमिका निभाने वाले पांच दुकानदारों को एसएसपी पौड़ी द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र देकर थानाध्यक्ष थलीसैण द्वारा सम्मानित भी किया गया ।

जिसमें धीरेंद्र सिंह बेजरों, महेंद्र सिंह रमोला उपरियाखाल, अनिल सिंह रावत बीरोंखाल, महबूब हसन थलीसैण और दिनेश सिंह रावत आदि थे। इस अवसर पर थानाध्यक्ष थलीसैण संतोष पैथवाल द्वारा सभी दुकानदारों को के पंपलेट भी वितरित किये गए और सभी दुकान स्वामियों ओर आम जन से कोविड 19 से बचने के लिये नियमित रूप से मास्क धारण करने की अपील भी की गई।

#Uttarakhand #pauri #NOMASKNO ENTRY  #covid19

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close