उत्तराखंडMain Slideजीवनशैलीप्रदेश
दिव्य नैनीझील जल गुणवत्ता आंकलन प्रणाली का सीएम त्रिवेंद्र ने किया लोकर्पण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को अपने एक दिवसीय नैनीताल भ्रमण के दौरान नैनीझील में एक करोड़ की लागत से यूएनडीपी के सहयोग से स्थापित दिव्य नैनीझील जल गुणवत्ता आंकलन प्रणाली का लोकर्पण किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि नैनीझील अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए दुनिया भर में जानी जाती है व सदैव से ही पर्यटकों को आकर्षित करती रही है। उन्होंने कहा कि नैनीझील हमारी सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग है।
उन्होंने जिला प्रशासन व यूएनडीपी को इस अभिनव पहल के लिए बधाई देते हुए सभी से नैनीझील को स्वस्थ व स्वच्छ रखने की अपील भी की।
#Uttarakhand #trivendrasinghrawat #nainital #nainilake #UNDP