INDO-CHINA TENSION : चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर पहुंचे वायुसेना के अधिकारी
भारत-चीन सीमा पर तनातनी चल रही है। इस बीच मंगलवार को वायुसेना के दो चेतक हेलीकॉप्टर चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पहुंचे। इनमें आए वायुसेना के अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यूपी पुलिस के नौ पुलिसकर्मियों को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड का चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा भारतीय सेना का अस्थायी कैंप बना हुआ है। उत्तरकाशी जिले की करीब सवा सौ किमी सीमा चीन के साथ लगती है। यहां बॉर्डर की अग्रिम चौकियों पर आईटीबीपी के हिमवीर और सेना के जवान मुस्तैदी के साथ निगरानी कर रहे हैं। सेना के जवान सीमा से सबसे नजदीकी एयर बेस चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे में तैनात हो गए हैं।
मंगलवार को वायुसेना की छह सदस्यीय टीम ने यहां इमर्जेंसी ऑपरेशन के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने यहां रनवे की लंबाई एवं चौड़ाई का जायजा लेने के साथ ही एटीसी टावर, हैंगर, टर्मिनल भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए आवश्यक सुविधाएं जुटाने को कहा है।
#Uttarakhand #china #india #iaf